डिस्काम फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता ओबरा परियोजना की टीम सम्मानित

0
27

ओबरा (सोनभद्र): 48 वीं उत्तर प्रदेश पॉवर सेक्टर अन्तरक्षेत्रीय परियोजना डिस्काम फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता ओबरा परियोजना की टीम को सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल जायसवाल ने कार्यालय पर सादे समारोह में सम्मानित किया।

आपको बता दें कि 48 वीं उत्तर प्रदेश पॉवर सेक्टर अन्तरक्षेत्रीय परियोजना डिस्काम फुटबाल प्रतियोगिता अनपरा में सम्पन हुआ था, जिसमें कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया था। क्वाटर फाइनल मैच में ओबरा परियोजना की टीम ने पश्चिमांचल जोन की मेरठ टीम को 5-02 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं सेमीफाइनल मैच में ओबरा परियोजना की टीम ने हरदुआगंज उत्पादन निगम की टीम को 3-0 से पराजित कर फाइनल मैच में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें-T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, जानें कौन…

फाइनल मैच में प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही अनपरा उत्पादन निगम की टीम को कांटे की टक्कर देते हुए 1-0 से पराजित कर ओबरा की टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। मैच में एकमात्र गोल शमशाद हासमी ने किया। सम्मानित होने वालों में अरुण भट्टाचार्या (कप्तान), जीवन सिंह रायपा, अमर सिंह, वी० पी० लाल श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील कुमार, के. के. पासवान, शैलेश कुमार, साहेब जॉन, विजय कुमार, जवाहर सिंह उर्फ (बाबाजी), सुरेन्द्र प्रसाद, भोला यादव, प्रदीप कुमार कन्नौजिया , अमरजीत (टीम मैनेजर), अश्विनी कुमार, शमशाद हासमी, सरफराज गौतम भारती शामिल रहे।

रिपोर्ट-अरविंद गुप्ता

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें