Featured मनोरंजन

'गले के निशान… हाथ-पैर में चोट…' सुशांत ने नहीं की थी आत्महत्या, पोस्टमार्टम करने वाले शख्स ने बताई पूरी बात

sushant
sushant

मुंबईः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक चैंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा कूपर अस्पताल के रूपकुमार शाह ने किया है। रूपकुमार शाह एक्टर के पोस्टमाॅर्टम करने वाली टीम में शामिल थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल पूरे हो गए हैं और अभी तक मामले की जांच चल रही है। पहले मुंबई पुलिस ने एक्टर की मौत को सुसाइड करार दिया था, वहीं अब इस खुलासे ने कई सवाल फिर खड़े कर दिये हैं।

अलग दिख रही थी बाॅडी -

मीडिया को दिये इंटरव्यू में रूपकुमार शाह ने बताया कि ‘‘मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि 14-15 तारीख को मैं ड्यूटी पर था। उस वक्त एक बाॅडी आई। उनका नंबर रात में 11-12 बजे आया। कपड़े खोलने के बाद हमने देखा कि वे सुशांत सिंह राजपूत थे। उनकी बाॅडी अलग दिख रही थी। इस बारे में मैंने सर से बात की। उन्होंने कहा कि बाद में डिस्कस करेंगे। गले के निशान अलग थे, वो सुसाइड जैसे नहीं लग रहे थे, बल्कि खिंचाव और तड़पने के बाद बने लग रहे थे। इसके बाद पैर व हाथ में भी अलग निशान थे। वे फ्रैक्चर जैसे लग रहे थे।

ये भी पढ़ें..Tunisha Sharma Suicide case: पहले भी तुनिषा ने की थी खुदकुशी...

14 जून 2020 को मिला था शव -

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी से लटकता पाया गया था। सुशांत के परिवारवाले शुरू से ही हत्या का अंदेशा जता रहे थे, जबकि मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या कहा था। मामले की जांच अभी भी चल रही है और सुशांत की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। अब रूपकुमार शाह के बयान से जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)