‘जो करना है कर लो..’, सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने मनसे की धमकी का दिया जवाब

0
16

karachi-to-noida

नोएडाः पाकिस्तान से भारत आयी महिला सीमा हैदर और सचिन मीना पर बन रही फिल्म ’कराची टू नोएडा’ की शूटिंग लगातार चल रही है। फिल्म में सीमा के मंदिर जाने, बाजारों में तिरंगे लहराने के साथ-साथ अपने बच्चों के साथ सीमा पर खड़े होने जैसे दृश्य हैं। फिल्म की शूटिंग नोएडा, गाजियाबाद और हापुड में चल रही है। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने फिल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी दी है और ऐसा न करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।

इस पर फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी ने एक वीडियो जारी कर एमएनएस को जवाब दिया है। इसमें कहा गया है कि मैं 19 अगस्त को मुंबई आ रहा हूं, जो करना है कर लो। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह का ड्रामा बंद होना चाहिए, नहीं तो मनसे कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

ये भी पढ़ें..‘Jawan’ का दूसरा सॉन्ग ’Chaleya’ रिलीज, नयनतारा संग रोमांस में डूबे…

एमएनएस की धमकी के बावजूद फिल्म की शूटिंग जारी है। फिल्म के निर्देशक अमित जानी ने कहा है कि एमएनएस इस बात से नाराज है कि फिल्म यूपी के एक लड़के ने छीन ली और मुंबई के बड़े लोगों ने मौका गंवा दिया। अब यह फिल्म मेरठ का एक शख्स बना रहा है, जो आपकी नजर में भाई है। यूपी सुनते ही आपको 104 डिग्री बुखार आ जाता है। यही समस्या है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)