मुंबईः डायरेक्टर ओम राउत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ’आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अभिनेता प्रभास श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगी। फिल्म पहले टीजर से ही चर्चा में है। डायरेक्टर राउत की एक्ट्रेस सेनन को किस करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है। ’आदिपुरुष’ का फाइनल ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर लॉन्च के लिए तिरुपति में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में इस फिल्म की टीम भी मौजूद थी। इस मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों से दिल खोलकर बातचीत की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें ओम राउत कृति सेनन को किस करते नजर आ रहे हैं। जब कृति मंदिर में दर्शन कर अपनी कार में लौटी तो ओम राउत ने उन्हें गले से लगा लिया और गाल पर किस कर लिया।
ये भी पढ़ें..Prabhas Wedding: जल्द प्रभास करने वाले हैं शादी? एक्टर ने वेडिंग…
ओम राउत इन दिनों मंदिर परिसर में इस तरह के व्यवहार को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता रमेश नायडू ने इस पर ट्वीट कर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक ट्वीट में ओम राउत और कृति सेनन को टैग करते हुए लिखा, ’ऐसे पवित्र स्थान पर इस तरह का व्यवहार कितना उचित है?’ वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में इस तरह गले मिलना और किस करना शर्मनाक है। फिल्म ’आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)