प्रदेश उत्तराखंड Featured

CM धामी से मिले ITBP के महानिदेशक, शहीद आश्रितों को नौकरी देने के निर्णय पर जताया आभार

CM-dhami-meet-ITBP-DG मुंबईः आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के आश्रितों को राज्य सरकार की सेवाओं में नौकरी देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के वाइब्रेंट विलेज के लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने में आईटीबीपी द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा। ऐसे इलाकों के लोगों की आर्थिकी बढ़ाने और उनके उत्पादों को अच्छी मार्केटिंग मिल सके, इसके लिए आईटीबीपी उन उत्पादों को खरीदेगी। आईटीबीपी महानिदेशक ने कहा कि इसके लिए राज्य की सहकारी समितियों के माध्यम से आईटीबीपी को सहयोग मिलेगा तो उत्पादों को खरीदना आसान हो जाएगा। आईटीबीपी ऐसे क्षेत्रों के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत प्रदेश के वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों में लोगों की स्थिति में सुधार के लिए आईटीबीपी जो भी सहयोग करेगी, राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। ये भी पढ़ें..India vs Bharat मसले पर उमर अब्दुल्ला कहा …हम गठबंधन का... उन्होंने कहा कि राज्य के वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों के उत्पाद सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि आईटीबीपी को ये आसानी से मिल सकें। राज्य सरकार प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग की दिशा में काम किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)