Mahakumbh 2025 : पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका प्रयाग महाकुंभ हर दिन नए कीर्तिमान बना रहा है। दुनिया के 116 देशों के राजनयिक कल महाकुंभ नगरी में आ रहे हैं। सभी राजनयिक प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। राजनयिकों के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहुंच रहे हैं।
Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने करेंगे स्वागत
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी का स्वागत करेंगे। सभी राजनयिक अरैल पहुंचकर सबसे पहले अपने देश का ध्वज फहराएंगे। इसके बाद डुबकी लगाने संगम पहुंचेंगे। यह वैश्विक आयोजन मां गंगा के तट पर होगा। इस समागम में चिर प्रतिद्वंद्वी रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः- ‘हैरी पॉटर’ महाकुंभ पहुंचे…बोले- अब जाकर जाना आखिर क्यों इतना महान है भारत
इन देशों के राजनयिक होंगे शामिल
इसके अलावा अमेरिका, जर्मनी, हंगरी, बेलारूस, बांग्लादेश, जापान, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, कंबोडिया, इटली, ब्राजील, मलेशिया, नेपाल, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और स्वीडन समेत 116 देशों के राजनयिक अमृतकाल के साक्षी बनेंगे।
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के मुताबिक इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगम में डुबकी लगाने के बाद राजनयिक अक्षयवट और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद डिजिटल अनुभूति केंद्र पर प्रयागराज के महात्म्य के बारे में जानकारी लेंगे।