Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसायरा को छोड़ दिलीप कुमार ने की दूसरी शादी, बाद में हुआ...

सायरा को छोड़ दिलीप कुमार ने की दूसरी शादी, बाद में हुआ था गलती का एहसास

मुंबईः दिलीप कुमार और सायरा बानो बॉलीवुड के एक ऐसे आदर्श कपल थे जिनकी प्रेम कहानी की मिसाल आज हर कोई देता है। दिलीप कुमार और सायरा बानो ने साथ में पहली बार साल 1970 में आई फिल्म ‘गोपी’ में अभिनय किया था। सायरा जब 9 साल की थी, तभी से वह दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थी और बचपन से ही उनके साथ के सपने देखा करती थी। उनकी जिद थी कि वह अगर शादी करेगी तो दिलीप कुमार से। वक्त के साथ दिलीप कुमार के लिए सायरा की दीवानगी बढ़ती गई। ऐसे में सायरा को जब 1970 में आई फिल्म गोपी में दिलीप कुमार के साथ अभिनय करने का मौका मिला तो वह इंकार नहीं कर पाईं।

उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके सपनों को मंजिल मिल गई हो। दोनों की जोड़ी और अभिनय को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। सायरा दिलीप को दीवानों की तरह प्यार करती है यह बात दिलीप कुमार से छुपी नहीं रही लेकिन दिलीप कुमार सायरा से उम्र में 22 साल बड़े थे और उम्र के इस फैसले की वजह से वह सायरा का प्यार स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन आखिरकार, सायरा के प्यार के आगे दिलीप को झुकना पड़ा और 11 अक्टूबर, 1966 को दोनों ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें-जनरल रावत का निधन कश्मीर के लिए बड़ी क्षति, लोगों ने खोया अपना खास दोस्त और शुभचिंतक

फिल्म गोपी के बाद दिलीप और सायरा की जोड़ी सगीना, बैराग, दुनिया आदि फिल्मों में भी नजर आई। लेकिन दिलीप और सायरा के रिश्ते में दूरियां तब आईं, जब साल 1981 में दिलीप ने आसमा साहिबा नाम की युवती से दूसरी शादी की, लेकिन जल्द ही 1983 में दोनों का तलाक हो गया और दिलीप वापस सायरा के पास लौट आये। तब सायरा ने भी सबकुछ भूला कर दिलीप को सहर्ष अपना लिया और तभी से दिलीप और सायरा की जोड़ी सबके लिए मिसाल बन गई। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के आखिरी समय तक उनका साथ निभाया। 7 जुलाई 2020 को दिलीप कुमार के निधन के साथ ही यह जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें