Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशशिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े दिलीप घोष के तार, TMC ने की...

शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े दिलीप घोष के तार, TMC ने की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले के तार अब भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष से जुड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस हमलावर हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अखिल गिरी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष और जयप्रकाश मजूमदार ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में दिलीप घोष की गिरफ्तारी की मांग की है।

कुणाल घोष ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रसन्ना रॉय नाम के एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया गया है जो दिलीप घोष का बेहद खास है। सीबीआई ने रॉय के घर से दिलीप घोष की जमीन से संबंधित दलील बरामद की है जो दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंधों की गवाही देने वाले हैं। ऐसे में बिना देरी किए केंद्रीय एजेंसी को दिलीप घोष को गिरफ्तार करना चाहिए।

कुणाल ने इस दौरान सीबीआई की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया और दावा किया कि राय के घर से बरामद हुए इस दस्तावेज को केंद्रीय एजेंसी कोर्ट में सीजर लिस्ट में भी नहीं दिखाना चाहती थी लेकिन प्रतिपक्ष वकील के दबाव में ऐसा करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से जुड़े दस्तावेज बरामद करती हैं तो उसे खुलेआम मीडिया में वायरल किया जाता है लेकिन दिलीप घोष के दस्तावेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी।

ये भी पढ़ें-शिव थापा ने जीता ऐतिहासिक रजत पदक, भारत ने एशियाई मुक्केबाजी…

कुणाल के बाद जयप्रकाश मजूमदार ने भी इस पर सवाल खड़ा किया और कहा कि सीबीआई तृणमूल नेताओं की बेनामी संपत्ति का आधारहीन दावा कोर्ट में करती रही है लेकिन दिलीप घोष के जमीन के दस्तावेज एक बिचौलिए के घर से मिलने को लेकर चुप्पी साधी हुई थी। उन्होंने कहा कि पहले भी दिलीप घोष के पीए को करोड़ों रुपये के साथ आसनसोल स्टेशन पर पकड़ा गया था लेकिन कोई कार्रवाई हुई या नहीं इस बारे में भी कोई नहीं जानता। अब एक बार फिर उनकी जमीन के दस्तावेज शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के आरोपित के घर से मिले हैं तो जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें