कुंतल के दावों पर बोले दिलीप घोष, बचने का कोई रास्ता नहीं है इसलिए ले रहे BJP का नाम

41

कोलकाता: शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष ने जब से शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल तापस मंडल के भाजपा से संबंध होने का दावा किया है, तब से विभिन्न हलकों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। हालांकि कुंतल के दावों को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे सिरे खारिज कर दिया है।

दिलीप घोष ने मामले पर शनिवार को कहा,  लगता है जेल जाने के बाद याद आया है? उन्हें किसी ने सिखाया है। वह भी गिरफ्तारी के इतने दिनों बाद उन्हें यह कहने की जरूरत महसूस हुई है। तापस मंडल हो या कोई और, जिसके साथ मिलकर ये आम लोगों को ठग रहे थे, क्या इन्हें नहीं पता था कि कौन सीपीएम से है, कौन बीजेपी से है, कौन तृणमूल से है. आज जब बचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो बीजेपी का नाम लिया जा रहा है. आपके घर से ओएमआर शीट, एडमिट कार्ड बरामद कर लिया गया है। यह तुम्हारे कुकर्मों का प्रमाण है। तापस मंडल के बीजेपी से संबंध हैं या नहीं, आपको इसे सबूतों के साथ साबित करना होगा. आपके बचने का कोई रास्ता नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें-जामिया हिंसा मामले में कोर्ट ने शरजील इमाम को किया बरी

गौरतलब हो कि ईडी ने 21 जनवरी को चिनार पार्क के एक-दो फ्लैटों की तलाशी के बाद कुंतल घोष को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ईडी की हिरासत में कुंतल से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के दिन फ्लैट से निकलने के बाद कुंतल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था, तापस मंडल को वह 2015 से जानता है।  आगे कहा कि तापस ने मुझसे 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के पैसे नहीं देने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यह सब तापस मंडल की साजिश है। मुझे फंसाया गया है। इसके बाद हाल ही में कुंतल घोष ने दावा किया था कि तापस मंडल भाजपा से जुड़े हैं। उन्हें केवल राजनीतिक कारणों से फंसाया गया था। कुंतल ने आगे कहा कि वह इस मामले को सिर्फ मीडिया के सामने ही नहीं बल्कि कोर्ट में भी रखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)