Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशडीआईजी एलआर कुमार संभालेंगे गाजियाबाद एसएसपी की जिम्मेदारी

डीआईजी एलआर कुमार संभालेंगे गाजियाबाद एसएसपी की जिम्मेदारी

लखनऊः शासन ने गुरुवार को भ्रष्टाचार रोकने में अक्षम पाये जाने पर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार को निलंबित कर दिया था। एसएसपी पद के लिए किसी भी पुलिस अधिकारी की तैनाती न होने पर अगले आदेश तक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एलआर कुमार एसएसपी पद का कार्यभार संभालेंगे। प्रदेश में दोबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में है।

लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबु को निलंबित कर दिया था। इसके कुछ देर बाद ही गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी निलंबित कर दिया। गाजियाबाद के एसएसपी पद खाली होने पर जब तक कोई नया अफसर नहीं तैनात कर दिया जाता है तब तक डीआईजी एलआर कुमार को अगले आदेश तक जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें..दोबारा सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे सीएम योगी,…

इस मामले में कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजय गुप्ता की ओर से एक पत्र शुक्रवार को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि गाजियाबाद जनपद में अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अस्थायी रुप से आपकी ड्यूटी तत्कालिक प्रभाव अग्रिम आदेश तक लगायी जाती है। आप तत्काल जिले में पहुंचकर मुख्यालय को अवगत करायेंगे तथा वह मौजूद रहकर अपने दाात्यित्वों का निर्वाहन करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें