Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचल में कैबिनेट विस्तार से पहले सरकार ने बढ़ाया वैट, महंगा हुआ...

हिमाचल में कैबिनेट विस्तार से पहले सरकार ने बढ़ाया वैट, महंगा हुआ डीजल

petrol

शिमला: सुक्खू सरकार ने वैट में बढ़ोतरी कर महंगे डीजल का झटका कैबिनट विस्तार से पहले दिया है। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी की है। इस निर्णय से राज्य में डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपये लगने वाले वैट बढ़कर 7.40 रुपये हो गया है।

सरकार के निर्णय के बाद वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से शनिवार देर रात को नई अधिसूचना जारी की गई है और डीजल के नए दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए। अब जाे डीजल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 83 रुपये के आसपास मिल रहा था, वह अब 86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। राजधानी शिमला में डीजल की नई कीमत की बात करें, तो यहां डीजल 83.16 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 86.17 रुपये प्रति लीटर हो गया।

ये भी पढ़ें..इस शख्स ने 20 करोड़ में खरीदा एक दुर्लभ नस्ल का…

कैबिनेट विस्तार से पहले महंगाई का झटका –

सुक्खू सरकार ने रविवार को सुक्खू सरकार में सात मंत्रियों और छह मुख्य संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई गई है। इस कैबिनट विस्तार से पहले ही शनिवार रात को सरकार ने डीजल के वैट में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है। माना जा रहा है कि राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हिमाचल प्रदेश 75 हज़ार करोड़ के कर्ज में डूबा है। राज्य की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर चुनाव के समय घोषित गारंटियों को पूरा करने का दवाब है। इनमें कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना देने का बड़ा वायदा है। इसके अलावा तीन सौ यूनिट मासिक मुफ्त बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने जैसी गारंटियां भी शामिल हैं।

पिछली भाजपा सरकार ने घटाया था वैट –

हिमाचल की पिछली भाजपा सरकार ने नवम्बर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमशः 7.5 और 8 फीसदी की कटौती कर जनता को राहत दी थी। तब वैट कम होने से प्रदेश में पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें