छत्तीसगढ़ हेल्थ

डायरिया पखवाड़ा शुरू, लोगों को बताए जाएंगे रोकथाम के उपाय

धमतरी: डायरिया पर नियंत्रण, रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से धमतरी जिले में 21 जून से डायरिया (diarrhea) पखवाड़े की शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। आने वाले 15 दिनों तक डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को डायरिया (diarrhea) के होने और इससे बचाव के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ लोगों को ओआरएस पैकेज एवं जिंक टेबलेट का वितरण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Board Results: 10वीं में 95.5 और इंटर साइंस में 92.19...

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतवारी बाजार धमतरी में बच्चों में डायरिया को रोकने और इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश में 21 जून से पांच जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा चलेगा। महापौर विजय देवांगन, पीडब्ल्यूडी विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बच्चों को ओआरएस पैकेज एवं जिंक टेबलेट वितरण कर इसकी शुरुआत हुई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कार्नर की स्थापना के साथ ही लोगों को डायरिया के बारे में जागरूक करने कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी। डायरिया शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु के मुख्य कारणों में से एक है। इसके शीघ्र उपचार से बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

स्वास्थ्य विभाग में आईडीसीएफ नोडल अधिकारी डा विजय फूलमाली ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सिविल सर्जन्स को सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों और विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी देने तथा आवश्यक समन्वय के लिए निर्देश पत्र जारी करने कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी एएनएम और मितानिनों को डायरिया (diarrhea) केस प्रबंधन, उपचार, काउंसलिंग पर प्रशिक्षण तथा अभियान के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के लिए निर्देशित करने और आईडीसीएफ टूलकिट प्रदान करने कहा गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों के टंकियों की सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं। अपने-अपने जिलों के लिए ओआरएस और जिंक टेबलेट का उठाव करते हुए इनका वितरण सुनिश्चित करने भी कहा गया है। इस दौरान यूपीएचसी से डा पूजा मित्तल, श्वेता स्वर्णकार, योगेश धीवर, रूपम चंद्राकर एवं स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)