Dharmshala News : कांगड़ा जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जिला के खासकर कबायली क्षेत्र बड़ा भंगाल के बाशिंदों के लिए बर्फबारी से पूर्व राशन सहित अन्य जरूरत की वस्तुओं का भंडारण किया जा चुका है। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पूरी तैयारी करने के दिए निर्देश
उधर उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेमराज बैरवा ने मंगलवार को समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सर्दियों के दौरान जिला में जन-जीवन को सुचारू रखने व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली-पानी व राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ यातायात सहित हर प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है।
बिजली व पेयजल से संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सर्दियों के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए हर विभाग एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनका मोबाइल नंबर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साझा करें। साथ ही उन्होंने सर्दियों के दौरान बारिश व बर्फबारी की वजह से बंद होने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने, बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Energy consumption in India : नवंबर के महिने में 5 प्रतिशत बढ़ी ऊर्जा खपत
Dharmshala News : स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट
बैठक में अवगत करवाया गया कि, बड़ा भंगाल सहित बर्फबारी वाले क्षेत्रों नवम्बर से मार्च माह तक का राशन भंडारण कर दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इन क्षेत्रों में सभी जीवन रक्षक दवाइयों का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि, वे अपने स्तर पर भी सर्दियों के दृष्टिगत अपने कार्य क्षेत्र के सभी अधिकारियों सहित दूरसंचार ऑपरेटर की बैठक कर सभी आवश्यक इंतजाम कर लें। उन्होंने कहा कि, जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा सभी एसडीएम को वायरलैस सैट भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।