Dharmendra, Bigg Boss 15: बॉलीवुड कलाकार बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। बॉबी देओल के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आई है। फिल्म ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई की और ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। ‘एनिमल’ के डायलॉग्स, सीन्स और गानों को फैंस ने काफी पसंद किया है। फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री गाना ‘जमाल कुडु’ भी है जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस गाने पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने रील भी बनाया।
Sunny Deol ने बनाई रील
बॉबी देओल के भाई सनी देओल ने भी इस गाने पर रील बनाई थी। अब पापा धर्मेंद्र ने भी बेटे बॉबी के गाने ‘जमाल कुडु’ पर डांस किया है। उनका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, अभिनेता धर्मेंद्र टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-17’ के नए प्रोमो वीडियो में नजर आए। ‘बिग बॉस’ शो में धर्मेंद्र और सलमान ने जमाल कुडु गाने पर डांस किया। वहीं सलमान ने बॉबी के अंदाज में सिर पर गिलास लिया और जमाल कुडु पर डांस किया।
View this post on Instagram
Dharmendra ने भी किया डांस
सलमान खान के अलावा अरबाज खान और सोहेल खान ने भी जमाल कुडू गाने पर डांस किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। जिसे अब तक ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं। अगर हम बात करें धर्मेंद्र के काम की तो वो इन दिनों फिल्म अपने 2 में नजर आने वाले हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है। जिसमें आलिया भट्ट के अलावा रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)