Dharamshala: धर्मशाला को मिलेगी हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की सौगात

0
42

ports-authority-of-india.

धर्मशाला: अगर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को प्रदेश सरकार का सहयोग मिला तो स्पोर्ट्स सिटी के नाम से मशहूर धर्मशाला (Dharamshala) को जल्द ही हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की सौगात मिल सकती है। धर्मशाला (Dharamshala) से सटी इंद्रुनाग पहाड़ी के चोला भंगोटू स्थल को इसके लिए बेहतर स्थल बताया गया है।

साई ने पहले ही इस स्थान पर 27 एकड़ भूमि की देखभाल कर ली है, जिसके लिए अब साई के दिल्ली स्थित अधिकारियों ने राज्य सरकार से इस भूमि को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवंटन के संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साई के उप महानिदेशक संजय अवस्थी ने इस संबंध में जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन से इस भूमि को राज्य युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के नाम आवंटित करने का आग्रह किया है, ताकि साई और युवा सेवा और खेल विभाग के बीच जल्द एमओयू पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। साई के अधिकारी अब इस आस में हैं कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन आवंटन की प्रक्रिया कब पूरी की जायेगी।

ये भी पढ़ें..बागवानों के सेब को मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताः सीएम सुक्खू

हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर में आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास सहित विभिन्न सुविधाएं और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। इस सेंटर में 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के अलावा 300 बेड क्षमता वाला हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां स्पोर्ट्स साइंस सेंटर/स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर, रिहैबिलिटेशन सेंटर, मल्टीपर्पज हॉल और सेंटर एंड कंडीशनिंग हॉल भी बनाया जाएगा। गौरतलब है कि हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी यहां अभ्यास करने और खेल के गुर सीखने पहुंचेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)