HP: ड्रग्स तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ऐसे आया काबू

27

Dharamshala Crime: पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल पुलिस ने 10 दिसंबर को दो आरोपियों को 2 किलो 500 ग्राम चरस के साथ पकड़े जाने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में आरोपियों से पुलिस रिमांड के आधार पर पूछताछ  के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि दोनों काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है।

 कई मामलों में दर्ज है केस

आरोपी की पहचान यासीन पुत्र एशमदीन उर्फ टीमू निवासी गांव सिमरा, डाकघर टिकरीगढ़, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी इस मामले का मुख्य आरोपी है और उसके खिलाफ पहले भी गांजा बेचने के कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि डमटाल पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 दिसंबर को भदरोया चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी के दौरान दो लोगों से 2 किलो 500 ग्राम चरस की खेप पकड़ी थी। आरोपी कार में नशे का सामान ले जा रहे थे।

आरोपियों की पहचान केवल, पुत्र मोहन, निवासी गांव लुनेक, डाकघर चांजू, तहसील चुराह, जिला चंबा और मान सिंह, पुत्र बिशन दास, निवासी गांव दुलारा, डाकघर चांजू, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-UP: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादलों से मचा हड़कंप, 167 DSP इधर से उधर

चंबा  से गिरफ्तार हुआ आरोपी 

उधर, एसपी ने बताया कि डमटाल पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए इसके मुख्य आरोपी को किहार जिला चंबा से गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)