खेल

धर्मशाला पहुंचे BCCI के सचिव जय शाह, विश्वकप की तैयारियों का लिया जायजा

jaishah धर्मशालाः वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके लिए खास तैयारी कर रहा है। वहीं, धर्मशाला में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के मैचों से पहले बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) भी धर्मशाला पहुंचे और मैचों से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बीसीसीआई कोषाध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी मौजूद रहे। धर्मशाला पहुंचने पर बीसीसीआई सचिव जय शाह का एचपीसीए ने स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें चम्बा थाल भेंट किया गया। इस दौरान एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव अविनाश परमार और कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। अपने दौरे के दौरान जय शाह ने विश्व कप की तैयारियों का जायजा लिया। ये भी पढ़ें..IND vs PAK: फैंस के लिए आई बुरी खबर ! भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला भी हो सकता है रद्द

टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से

उन्होंने एचपीसीए द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की। उन्होंने मैदान की आउटफील्ड की तारीफ की। गौरतलब है कि धर्मशाला में विश्व कप के पांच मैच खेले जाने हैं। जिसमें 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है। टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है। यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)