Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशधर्मपाल सिंह ने कहा, कामधेनु के समान है स्मार्टफोन

धर्मपाल सिंह ने कहा, कामधेनु के समान है स्मार्टफोन

मेरठः मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा मानवता का निर्माण करती है और मनुष्य का विकास करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए मेक इन इंडिया का नारा दिया है। स्मार्ट फोन (smartphone) कामधेनु की तरह है, इससे जो मांगोगे वही मिलेगा।

स्मार्टफोन का सदुपयोग करें छात्र

बुधवार को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का सदुपयोग कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत आईआईएमटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने किया।

मंच संचालन कर रहे संजीब मिश्रा एवं हरलीन गिल ने मुख्य अतिथि को आईआईएमटी विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्टफोन बांटकर छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने का सशक्त माध्यम उपलब्ध कराया है।

शिक्षा शेरनी के दूध के समान

धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध की तरह है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा। विद्यार्थी दूर बैठे या किसी भी समय शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए स्मार्टफोन वितरण का कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने डीपफेक का जिक्र करते हुए छात्रों को स्मार्टफोन के दुरुपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री देश के किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों का विशेष ख्याल रखते हैं। इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए नई नीतियां बनाई गई हैं, जिसका लाभ समाज को मिल रहा है। युवा ही देश का कर्णधार है और देश को विकास के पथ पर ले जाना युवाओं की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ेंः-Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे केजरीवार, परिवार संग जाना चाहते हैं अयोध्या

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. वीपी राकेश ने आभार व्यक्त किया। निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. नीरज शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. जेके कुशवाह, डीन डॉ. सतीश कुमार, बोधिसत्व शील, डॉ. एके चौहान, भूपेन्द्र सिंह, आशा यादव, रचना चौधरी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें