धनबाद: धनबाद (Dhanbad) के झरिया (Jharia) में 36 साल के धनंजय सिंह नाम के शख्स की उसके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उस पर भुजाली से कई वार किये गये, फिर गोली मार दी गयी। उनकी पत्नी और परिवार रहम की भीख मांगते रहे। लेकिन, हमलावर नहीं माने। हमलावरों ने जाते-जाते घर पर बम भी फेंका, जो फटा नहीं।
घटना झरिया थाना क्षेत्र (Jharia) के कतरास मोड़ सिंहनगर में सोमवार रात 11:30 से 12:30 बजे के बीच हुई। इस हत्या को कोयला चोरी में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। धनंजय सिंह धनबाद (Dhanbad) के प्रभावशाली माफिया घराने “सिंह मैंशन” के समर्थक थे। बताया गया कि धनंजय अपने घर में अपनी पत्नी, दो बेटियों और पिता के साथ थे। रात करीब 11.30 बजे आधा दर्जन हथियारबंद लोग जबरन घर में घुस आये और जानलेवा हमला कर दिया। फिर, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने उन्हें गोली मार दी गई।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Monsoon Session: सरकार ने पेश किया 11,988 करोड़ का अनुपूरक बजट
इस घटना को कोयला चोरी के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पिछले 19 जनवरी को गुलगुलिया नगर बस्ती में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जबकि, आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस मारपीट में धनंजय भी शामिल था। इसके बाद से वह विरोधी गुट के निशाने पर थे। आरोप है कि धनंजय की हत्या के पीछे “रघुकुल” घराने के समर्थक, “सिंह मैंशन” के विरोधी हैं। हालांकि, पुलिस ने धनंजय का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)