अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

0
57

dhanbad- shopkeepers-uproar

धनबाद: झारखंड के धनबाद में रेलवे प्रबंधन ने शनिवार को स्टेशन रोड से डीआरएम चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने केवल आगजनी कर स्टेशन रोड जाम कर दिया, बल्कि कुछ दुकानदारों ने खुद पर तेल छिड़क कर आत्मदाह का भी प्रयास किया. जिसके बाद धनबाद रेल पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, धनबाद रेल प्रबंधन ने शुक्रवार को दुकानदारों को स्टेशन रोड से डीआरएम चौक तक लाउडस्पीकर लगाकर वहां से अपनी दुकानें हटाने को कहा था। इसके बाद आज रेलवे प्रशासन डोजर व सुरक्षाबलों के साथ स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इसके विरोध में पथ विक्रेता एकजुट होकर सड़क पर उतर आए। दुकानदारों ने स्टेशन रोड में आग लगा दी और जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें..Nepal में राष्ट्रपति पद के चुनाव को रामचंद्र पौडेल-नेमवांग आमने-सामने, मतदान नौ मार्च को

इसके बावजूद कुछ दुकानदारों ने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे रेलवे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इसके बाद दुकानदार दुकान तोड़ने वाले डोजर को रोकने के लिए सड़क पर लेट गए। साथ ही कुछ दुकानदार डोजर के सामने खड़े हो गए। इसके बाद डोजर को वहां से पीछे हटना पड़ा और कुक को इस अभियान को फिलहाल के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने दुकानदारों को मौके से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।

फुटपाथ दुकानदार समिति के अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने कहा कि तीन पीढ़ियों से 250 दुकानदार स्टेशन रोड के किनारे दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं, लेकिन आज अचानक बिना किसी सूचना के उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है, जबकि यह जमीन रेल प्रशासन की भी नहीं है। यह भूमि धनबाद जिला प्रशासन के अधीन है। बिना पुनर्वास के दुकानदारों को यहां से बेदखल करना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बिना पुनर्वास के उन्हें यहां से नहीं हटाया जाएगा।

उधर, धनबाद रेल प्रशासन का कहना है कि पिछले शुक्रवार को अतिक्रमण की दुकान चलाने वाले दुकानदारों को मुनादी के माध्यम से सूचित किया गया था कि वे अपनी दुकानें यहां से हटा दें। अतिक्रमण हटाने पहुंचे धनबाद सर्किल इंस्पेक्टर श्यामलाल मांझी ने कहा कि दुकानदार यहां से हटने को तैयार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने हंगामा भी किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)