Dhanbad: 10 हजार युवाओं को ऑफर लेटर देंगे CM सोरेन, तैयारियां तेज

32

रांचीः धनबाद के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ऑफर लेटर देंगे। अनुमान है कि इस दिन लगभग 10 हजार युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे। सीएम सचिवालय की ओर से जारी पत्र में जिला प्रशासन को कार्यक्रम को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 29 अगस्त को युवाओं को ऑफर लेटर देंगे। यह कार्यक्रम धनबाद के स्पोट्र्स स्टेडियम आठ लेन रोड में आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि सीएम ने हाल ही में चाईबासा में युवाओं को रोजगार दिया था। धनबाद में ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों के युवा भी उपस्थित होंगे।

ये भी पढ़ें..झारखंड में 14 अफसरों का तबादला, अमित कुमार बने रांची नगर…

बताया जा रहा है कि इस दिन धनबाद के एक हजार से ज्यादा और सभी जिलों के लगभग 10 हजार युवाओं को ऑफर लेटर मिलेगा। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। बता दें कि सीएम Hemant Soren इन दिनों अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। इसमें कौशल विकास के लिए युवाओं पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

इन जिले के युवा होंगे शामिल

हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)