Dhamtari: नगरी-सिहावा मार्ग पर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग, हादसे की आशंका

46

dhamtari-traffic-jam

Traffic Jam in Dhamtari: केशकाल घाट पर मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में वाहनों का रूट बदल दिया गया है। बस्तर से आने वाले सभी वाहन नगरी-सिहावा मार्ग से धमतरी पहुंच रहे हैं, इसलिए इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जाम को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात की गई है, ताकि यातायात व्यवस्था कायम रखी जा सके।

इन दिनों नेशनल हाईवे-30 केशकाल घाटी में मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। 18 से 30 नवंबर तक केशकाल घाट से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ऐसे में बस्तर से होकर रायपुर, धमतरी समेत अन्य जगहों पर आने वाले वाहनों का रूट बदल दिया गया है। ये सभी वाहन केशकाल घाट से पहले विश्रामपुर होते हुए सिहावा-धमतरी की ओर आ रहे हैं। इन दिनों भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार आवाजाही से स्टेट हाईवे नगरी-सिहावा मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। भारी वाहन अछोटा-कोलियारी पुल से होकर गुजर रहे हैं, जिससे पुल को भी खतरा है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: बस्तर में दियारी पर्व मनाने का सिलसिला शुरू, मवेशियों की होती है पूजा

रूट बदलने से बढ़ गया ट्रैफिक

बस्तर क्षेत्र के वाहनों का धमतरी सिहावा चौक से जालमपुर, दानीटोला, कोलियारी, अचोटा, कुकरेल, केरेगांव, नगरी-सिहावा, बोराई मार्ग पर रूट बदलने से ट्रैफिक बढ़ गया है। ऐसे में सड़कों की हालत भी खराब होने लगी है, क्योंकि कई जगहों पर सड़कें पहले से ही खराब हैं।

यातायात प्रभारी डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि इस मार्ग पर बस्तर क्षेत्र से वाहन आ रहे हैं। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)