Dhamtari: 22 जनवरी को दीपों से जगमगाएं मंदिर, 16 वार्डों में बंटा शहर

0
16

धमतरी (Dhamtari): श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की बैठक रविवार को मठमंदिर में हुई। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम साहू ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं, जिसके लिए शहर और गांवों के हर मंदिर में दीप जलाने समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि शहर को कुल 16 वार्डों में बांटा गया है। अयोध्या से आए अक्षत कलश को हर वार्ड और बस्ती में बांटने की योजना बनाई गई है। 22 दिसंबर को शहर की बड़ी बैठक करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें शहर व गांवों के सभी मंदिरों को रोशन करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पुष्प प्रदर्शनी 25 से, हिस्सा लेने के लिए करें आवेदन

बैठक में जिला सह संयोजक जीतेंद्र साहू, नगर संघचालक लखन गजेंद्र, नगर कार्यवाहक गौरव मगर, नगर संयोजक दिलीपराज सोनी, नगर सह संयोजक विनय जैन, शंकरदास मानिकपुरी, अमित नागवंशी, सुनील सोनी, लक्ष्मीनारायण साहू, मनोज साहू, संतोष दीवान शामिल थे. , बिथिका विश्वास, गोपाल खंडेलवाल, अनिल जैन, नागेश्वर मौर्य, पुरूषोत्तम निर्मलकर, चंदू नायर, रोहित देवांगन, संजय देवांगन, भेदूराम साहू, मुकुंद मुरारी, सरोज देवांगन, प्रतिभा सोनी, लेखा सराफ, बसंत गजेंद्र, आशीष शर्मा सहित कई रामभक्त उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)