Dhamtari: शिक्षकों की मांग पर छात्रों ने जाम की सड़क, नारेबाजी

0
12

धमतरी (Dhamtari): ग्राम कचना स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर शिक्षा और शिक्षकों की व्यवस्था की मांग को लेकर धमतरी-रायपुर पुरानी सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। बीईओ के आने के बाद शिक्षक को हटाने और शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही छात्रों ने धरना समाप्त किया।

कुरूद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कचना में हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। इधर, 16 जनवरी को स्कूल समय में पढ़ने वाले छात्रों ने कॉमर्स शिक्षक के व्यवहार और मनमानी से तंग आकर उन्हें हटाने, शिक्षकों की कमी दूर करने और बेहतर शिक्षा देने की मांग को लेकर स्कूल का बहिष्कार कर दिया था। सभी छात्र एकजुट होकर धमतरी-भखारा और रायपुर रोड पर बैठ गए और अपनी मांगें पूरी करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

ये भी पढ़ें..CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र 5 फरवरी से, 9 को पेश होगा बजट

जाम से सड़क पर खड़े रहे वाहन

छात्रों के जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम की खबर सुनकर तुरंत ही तहसीलदार, थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंच गए। घटना की खबर पाकर कुरुद बीईओ अयान मिश्रा तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने छात्रों और ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, इसके बाद ही छात्रों ने करीब एक घंटे बाद धरना समाप्त किया।

शिक्षक को हटाने का प्रस्ताव पारित

बीईओ आरएन मिश्रा ने शाला विकास समिति के अध्यक्ष यादव राम, सदस्य बीरेंद्र सोनवानी, ग्राम पटेल घनाराम, कांता साहू, रेखराम और दुष्यन्त टंडन से चर्चा करते हुए शिक्षक को हटाने का प्रस्ताव पारित किया और वहां के शिक्षकों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में विभिन्न गांवों से पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 300 है। यहां 11 शिक्षक पदस्थापित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)