Dhamtari: जिला रोजगार कार्यालय में सर्वर डाउन से बढ़ी परेशानी, नहीं हो रहा पंजीयन

0
92

धमतरी (Dhamtari): कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित जिला स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र पंजीयन कार्यालय धमतरी में पिछले चार दिनों से बेरोजगार नये पंजीयन और नवीनीकरण के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभागीय वेबसाइट में तकनीकी त्रुटि के कारण बेरोजगारों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। वहीं, बेरोजगार लोग भी ऑनलाइन आवेदन के लिए च्वाइस सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां भी सर्वर की दिक्कत आ रही है।

जिला रोजगार कार्यालय और च्वाइस सेंटरों में सर्वर डाउन की तख्तियां लटकी हुई हैं, जिससे पंजीयन और नवीनीकरण प्रभावित हो रहा है। विभागीय वेबसाइट बंद है। इससे बेरोजगारों की परेशानी बढ़ गयी है। बेरोजगारों ने सरकार व प्रशासन से विभागीय वेबसाइट की तकनीकी त्रुटियों को दूर करने की मांग की है, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। यह समस्या पिछले पांच जनवरी से बनी हुई है।

खाली हाथ लौट रहे बेरोजगार

रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण के लिए धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड ब्लॉक से बेरोजगार लोग आ रहे हैं, जिन्हें सर्वर डाउन होने का बोर्ड देखकर कंपोजिट बिल्डिंग से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। बेरोजगार आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं, साथ ही समय भी बर्बाद हो रहा है। च्वाइस सेंटर संचालक भी संकट में हैं, उनकी कमाई प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें: Dhamtari: मौसम बदलने से प्रभावित हो रहीं फसलें, किसानों को ठंड का इंतजार

आज से शुरू होगा पंजीयन व नवीनीकरण

उपसंचालक जिला रोजगार अधिकारी पुष्पा चौधरी ने बताया कि विभागीय वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण सर्वर की समस्या आ गई थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है। रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण 10 जनवरी से किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)