Dhamtari: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, डीएम ने दिए निर्देश

0
16

धमतरी: 15 अगस्त को लेकर लोगों में उत्साह है। क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) में अब सिर्फ पांच दिन ही बचे हैं। जिला स्तरीय मुख्य समारोह के लिए मैदान बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। वहीं, पुलिस, नगर सैनिक, एनसीसी के जवान एक सप्ताह से मैदान में मार्च पास्ट की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर बैठक शुरू हो गई है।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को बेहतर तरीके से मनाने के लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी वर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर की कपड़ा दुकानों में अभी से ही देशभक्ति, तिरंगे टी-शर्ट समेत कई आकर्षक सामान सज गये हैं, जो लोगों को आकर्षित करने लगे हैं।

ये भी पढ़ें..भय से मुक्त हो रहा बस्तर, शिक्षा व रोजगार से जुड़ रहे लोगः मुख्यमंत्री…

वहीं 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने मंगलवार को समय सीमा बैठक में मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। सुबह नौ बजे से स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में होने वाले मुख्य समारोह को गरिमामय एवं रोचक ढंग से मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये गये हैं। कलेक्टर ने सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर ध्वजारोहण करने के साथ ही निजी संस्थानों में भी ध्वजारोहण करने तथा रात्रि में भवनों पर प्रकाश करने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)