Dhamtari: अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर, सड़कों से हटाए गए ठेले

21

धमतरी (Dhamtari): नगर निगम क्षेत्र में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। धमतरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही विभिन्न जिलों में सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से चल रहे ठेलों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को धमतरी नगर निगम का बुलडोजर भी चला।

14 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में निगम दस्ता अतिक्रमण हटाने सिहावा चौक पहुंचा। इस दौरान सिहावा चौक के पास सड़क किनारे वर्षों से लगे ठेले-खोमचे वालों को बलपूर्वक हटाया गया। इस दौरान संचालकों की ओर से कुछ विरोध भी जताया गया,लेकिन निगम अमला अतिक्रमण हटाने से पीछे नहीं हटा। सिहावा चौक में सड़क किनारे वर्षों से लग रहे होटल ठेले को निगम ने अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर और बुलडोजर से हटाया, साथ ही सामग्री बनाने की भट्टी और अन्य सामान भी हटा दिया गया। इसे पोकलेन मशीन से तोड़ा गया। सामान भी निगम ने जब्त कर लिया।

निगम उपायुक्त ने ठेला संचालकों को दोबारा अतिक्रमण कर सड़क किनारे कारोबार नहीं करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोगों ने निगम की उक्त कार्रवाई को सही बताया तो कुछ लोगों ने कार्रवाई को गलत माना। निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से यहां सड़क पर व्यवसाय करने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया,इसलिए निगम द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक आज, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

नगर पालिक निगम धमतरी के आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सीधे शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के 40 वार्डों में जहां भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, वहां अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा, ताकि सुरक्षित एवं व्यवस्थित आवागमन हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)