spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: गीता जयंती पर निकली कलश यात्रा, लोकगीतों पर झूमे लोग

Dhamtari: गीता जयंती पर निकली कलश यात्रा, लोकगीतों पर झूमे लोग

धमतरी (Dhamtari): यादव समाज ने 24 दिसंबर को गीता जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर समाज ने आकर्षक शोभा यात्रा निकाली। कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शहर में निकाली गई शोभा यात्रा में जय माधव, जय यादव के जयकारे गूंजते रहे।

गीता जयंती पर यादव समाज ने दिनभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पारा से जुलूस निकाला गया जो सिहावा चौक, मकई चौक, बालक चौक, मकई चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस वार्ड और अंबेडकर वार्ड की सीमा पर आमातालाब रोड स्थित यादव समाज भवन में समाप्त हुआ। जुलूस में यदुवंशी नर्तक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर रहे थे। दूसरी पंक्ति में समाज की महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। अंतिम पंक्ति में एक वाहन को रथ का रूप दिया गया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियाँ स्थापित की गईं।

gita-jayanti-celebrated

बच्चों ने प्रस्तुत किये नृत्य

कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई। सामाजिक भवन में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सामाजिक भवन में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें-Dhamtari: धूमधाम से मनाया जाएगा साईं जन्मोत्सव, तैयारियां जोरों पर

समाज में बढ़ता है भाईचारा

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि हमारा समाज भगवान श्रीकृष्ण के बताये रास्ते पर चलकर अपना और अपने समाज का नाम ऊंचा कर सकता है। ऐसे आयोजनों में समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, उन्हीं से हमारी पहचान है। समाज में भाईचारा और एकता बढ़ाने में सभी को योगदान देना चाहिए। पूर्व पार्षद हेमशंकर यादव ने कहा कि समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से समाज द्वारा समय-समय पर गीता जयंती सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इससे एकता को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मोहन यादव, परमेश्वर यादव, महेंद्र यादव, पुष्पा यादव, शांता यादव, शुभधा यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें