Dhamtari: गुरुजी हड़ताल पर, स्कूलों में लगी मस्ती की क्लास

20

dhamtari-schools

धमतरी: पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन देने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना दिया। इस प्रदर्शन में धमतरी जिले के एक हजार से ज्यादा शिक्षक (chhattisgarh teachers’ protest) शामिल होने गये थे। विरोध के कारण धमतरी जिले के अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हड़ताल (chhattisgarh teachers’ protest) के कारण कुरुद, नगरी मगरलोड, धमतरी शहर के आसपास के गांवों के कई स्कूलों में आधे समय के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कई स्कूलों में पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रही। जल्दी छुट्टी होने के कारण विद्यार्थी स्कूलों से घर लौट आये। जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के करीब पांच हजार सदस्य हैं, जिनमें से एक हजार से ज्यादा सदस्य धमतरी जिले के धमतरी, नगरी, कुरूद, मगरलोड ब्लॉक से धरना प्रदर्शन (chhattisgarh teachers’ protest) में शामिल होने गए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रिजेश बाजपेयी ने बताया कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पहले ही जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को हड़ताल की सूचना दे दी थी। स्कूलों में पठन-पाठन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मिला भूमि सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, हरीश सिन्हा, दौलत राम ध्रुव, प्रांतीय उपसंचालक देवनाथ साहू, जिला उपसंचालक गण बलराम तारम ने बताया कि शिक्षकों की मांग पर लगातार शासन और शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। लेकिन मांग का निराकरण नहीं हुआ, जिससे एलबी संवर्ग के शिक्षकों में आक्रोश है। इसके चलते हड़ताल की जा रही है। मांग पूरी नहीं होने पर 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन (chhattisgarh teachers’ protest) किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)