Dhamtari: मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालक मुखर, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

0
42

धमतरी (Dhamtari): ऑटो चालकों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ई-रिक्शा चालक कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर उन्होंने भी ऑटो चालकों की तरह मांग की है कि उन्हें भी शहर के चौराहों और बस स्टैंडों पर स्टैंड दिया जाए और स्वतंत्र रूप से किसी भी यात्री को बैठाने की आजादी दी जाए। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ई-रिक्शा संगठन के अध्यक्ष भोलाराम खापर्डे के नेतृत्व में 21 दिसंबर को बड़ी संख्या में शहर और आसपास के क्षेत्रों में ई-रिक्शा चालक अपने वाहनों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। समाहरणालय कार्यालय में घंटों तक संघ पदाधिकारियों व सदस्यों की भीड़ लगी रही। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ई-रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि सवारी बिठाने के नाम पर ऑटो चालक उन्हें परेशान करते हैं। बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न चौराहों पर उन्हें रुकने की इजाजत नहीं है। ऐसे में ई-रिक्शा चालकों की कमाई पर असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार, केंद्रों में मिलेगी बेहतर व्यवस्था

अधिकारियों ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन

ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि उन्हें भी शहर के चौराहों और बस स्टैंड, रुद्री रोड, रुद्री चौक समेत कई जगहों पर रुकने के लिए ऑटो चालकों की तरह स्टैंड उपलब्ध कराया जाए। उन्हें स्वतंत्र रूप से ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाए, ताकि वे पूरे शहर और आसपास के इलाके में कहीं से भी सवारी ले सकें। चालकों ने कहा कि उनकी कमाई से ही उनका परिवार चलता है। पूरे शहर में करीब 400 ई-रिक्शा चालक हैं। सरकार और प्रशासन को उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए, ताकि भविष्य में विवाद की स्थिति न बने। जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों ने ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, ताकि सभी लोग बेहतर जीवन जी सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)