Dhamtari: ‘महतारी वंदन योजना के आवेदनों को जल्द से जल्द करें अपलोड’, डीएम ने दिए निर्देश

11

धमतरी (Dhamtari): कलेक्टर नम्रता गांधी ने 12 फरवरी को समय सीमा बैठक लेकर महतारी वंदन योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द अपलोड करने के निर्देश दिए, इसके लिए उन्होंने विभागीय ऑपरेटरों का उपयोग करने को कहा, साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष आदिवासी कमार बस्तियों में महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की भी जानकारी ली और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल, टीबी परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन की जानकारी ली तथा लक्ष्य निर्धारित कर सिकलसेल एवं टीबी परीक्षण करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में क्षय रोगियों की अधिक से अधिक जांच करने के भी निर्देश दिये, साथ ही निक्षय मित्रों के लिए लक्ष्यवार सदस्यता अभियान चलाने को भी कहा। कलेक्टर गांधी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी लेते हुए प्रथम एवं द्वितीय चरण में अधिक से अधिक हितग्राहियों से फार्म प्राप्त करने को कहा।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा-वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा

शिविर लगाकर पूरा करें लक्ष्य

कलेक्टर ने विशेष जनजाति कमार बसाहटों में विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना, विभिन्न पेंशन, श्रम विभाग की योजनाएं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनधन, मतदाता परिचय पत्र इत्यादि के तहत छूटे हुए हितग्राहियों को शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर हृषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी दवीभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद सोनल डेविड, एसडीएम नगरी गीता रायस्त, आयुक्त नगर पालिक निगम धमतरी विनय पोयाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बैठक में एसके मंडल  मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)