Dhamtari: गंगरेल बांध को स्वच्छ बनाने को डीएम ने चलाया अभियान, शामिल हुए लोग

134

धमतरी (Dhamtari): कलेक्टर नम्रता गांधी ने रविशंकर सागर जलाशय (गंगरेल बांध) को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को गंगरेल बांध रेस्ट हाउस परिसर से की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि यह अभियान सतत चलने वाला अभियान है, समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि हमें ऐसे अभियान की जरूरत न पड़े, हम सभी पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर दें।

टीम बनाकर की सफाई

गंगरेल बांध परिसर की सफाई के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने अलग-अलग टीमें बनाकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। ये अधिकारी अपनी-अपनी टीमों को लेकर गंगरेल डेम रेस्ट हाउस परिसर, पार्किंग स्थल, पार्किंग स्थल मंदिर परिसर, अंगारमोती मंदिर के पीछे, अंगारमोती मंदिर के मुख्य द्वार, बरडीहा रेस्ट हाउस, अंगारमोती मंदिर के नीचे जाने वाली सड़क, हनुमान प्रतिमा के आसपास पहुंचे। अन्य स्थानों को मिलाकर प्लास्टिक निर्मित पॉलिथीन एवं अन्य कचरे की सफाई की गई जिसमें 32 मिनी ट्रक कचरा एकत्रित किया गया। इस मौके पर सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और इस अभियान को सफल बनाने में कलेक्टर नम्रता गांधी भी शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: रेलवे प्रशासन ने इन तारीखों में रद्द की 13 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए हस्ताक्षर अभियान

जिले में आयोजित स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने के लिए आज गंगरेल डेम परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठन, प्रशिक्षण संस्थाएं, रेडक्रॉस स्वयंसेवक, एनएसएस, स्कूली बच्चे, ग्रीन आर्मी, स्वच्छता दीदी व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सहमति दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)