Home अन्य क्राइम जमीन के विवाद में पति-पत्नी ने लोहे के रॉड से हमला कर...

जमीन के विवाद में पति-पत्नी ने लोहे के रॉड से हमला कर व्यवसायी को मार डाला


रायपुर: धमतरी (Dhamtari) जिले में जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी ने सब्बल से सिर पर हमला कर एक व्यवसायी की हत्या (murder) कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना को लेकर धमतरी (Dhamtari) शहर के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है।

ये भी पढ़ें..महिला की बीच सड़क पर शख्स ने लात-घूसों से की पिटाई,…

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह धमतरी के मैत्री विहार कालोनी निवासी राजेंद्र पारख (55) अपने जमीन में कार्य कराने के लिए तीन मजदूरों के साथ गए थे। दो मजदूर पानी लाने के लिए गांव की ओर गए और एक मजदूर भिराई निवासी नेतराम साहू काम कर रहा था। इस दौरान राजेंद्र पारख अकेला था और वह घर जाने की तैयारी में था, तभी अमेठी निवासी फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी कुलेश्वरी बाई निर्मलकर व्यवसायी के जमीन के पास पहुंचकर जमीन विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो आरोपित फिरंगी निर्मलकर व पत्नी कुलेश्वरी ने मिलकर व्यवसायी राजेंद्र पारख के सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले से व्यवसायी को गंभीर चोटें आईं। काम कर रहे मजदूर दोनों पक्षों को छुड़ाने कोशिश की, तो उन्हें भी पति-पत्नी ने सब्बल लेकर दौड़ाया। कुछ देर बाद तीनों मजदूर वहां पहुंचे, तो व्यवसायी गंभीर हालत में पड़ा था। तीनों कर्मचारियों ने व्यवसायी कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उनके परिजन मौके पर पहुंच कर उन्हें स्कूटी में बिठाकर उपचार के लिए धमतरी शहर के मसीही अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस के थाना प्रभारी गगन बाजपेयी व पुलिस टीम हत्या करने वाले आरोपित फिरंगी निर्मलकर व उसकी पत्नी कुलेश्वरी बाई निर्मलकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है। इस संबंध में एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि पुरानी जमीनी विवाद को लेकर धमतरी के व्यवसायी राजेंद्र पारख की ग्राम अमेठी में हत्या होने की जानकारी मिली, तो पुलिस ने वहां पति-पत्नी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सबूत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज करेगी।

घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश
उल्लेखनीय है कि मृतक राजेंद्र पारख सरकारी दफ्तरों में कई सामग्रियों की सप्लाई का कार्य करता था। वह जैन समाज के कोषाध्यक्ष थे। उनके इस हत्या को लेकर जैन समाज के व्यवसायियों और लोगों में काफी आक्रोश है। समाज जनों ने दोनों हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version