spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: परीक्षा के लिए छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य, रविवि ने...

Dhamtari: परीक्षा के लिए छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य, रविवि ने जारी किए निर्देश

धमतरी (Dhamtari): कॉलेज परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अब छात्रों को इसे जमा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, हालांकि कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज परिसर में चार काउंटर बनाए हैं, लेकिन एक साथ छात्रों के पहुंचने से कई बार भीड़ की स्थिति बन जाती है भी उठता है।

इस साल मुख्य परीक्षा को लेकर रविवि (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय) की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत 75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्र ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे नियमित रूप से कॉलेज नहीं आने वाले छात्रों की परेशानी बढ़ सकती है। इसको लेकर ऐसे छात्र चिंतित नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM का बड़ा बयान, 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित

जिले में सरकारी कॉलेजों की कमी

जिले में सरकारी कॉलेजों की कमी है। यही वजह है कि हर साल यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों के बीच होड़ मची रहती है। सीटें सीमित होने के कारण हजारों छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिले रहे। लेकिन कुछ छात्र अचानक बीच में ही कॉलेज आना बंद कर देते हैं। इस कारण उनकी उपस्थिति काफी कम रहती है। ऐसे छात्रों पर नकेल कसने के लिए रविवि की ओर से निर्देश जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले वही छात्र वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिनकी पूरे वर्ष में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होगी।

पीजी कालेज प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि रविवि से दिशा-निर्देश आया है। इसके तहत 75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्र- छात्राएं ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कालेज में आवेदन के बाद कालेज में हार्डकापी जमा के लिए अलग-अलग चार काउंटर बनाए गए हैं, ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें