धमतरी (Dhamtari): कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिले के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित 7 लाभार्थी जोड़े 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। मंगलवार को रवाना होने से पहले उक्त विश्वकर्मा कारीगरों ने कलेक्टर गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपनी गतिविधियों की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम तर्रागोंदी से गैंदराम साहू, मुकेश साहू राजमिस्त्री, राखी बाई और खिलेश्वरी साहू दर्जी, ग्राम बोरझरा से कामराज साहू और रवीन्द्र कुमार साहू बढ़ई और धमतरी नगर निगम से छवि आनंद भरतवाज ने प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि के संबंध में कलेक्टर को जानकारी दी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे इस प्रकार की योजना का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाएं तथा समूह एवं आसपास के लोगों में भी योजना के प्रति जागरूकता फैलाएं।
ये भी पढ़ें: Dhamtari: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन
लाभान्वित किये जा रहे कारीगर
योजना के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सुरेंद्रपुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के व्यवसायों के कारीगरों को लाभान्वित किया जाता है, जिसमें उन्हें पहचान एवं प्रशिक्षण एवं औजारों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, साथ ही इकाई स्थापित करने के लिए रियायती ब्याज दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया बहुत सरल है और इसे नजदीकी सीएसएसी में उपस्थित होकर पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा धमतरी जिले के सात विश्वकर्मा जोड़ो का चयन छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है, जो गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, उपसंचालक पंचायत अविनाश मेश्राम, प्रबंधक उद्योग प्रशांत चंद्राकर ने हितग्राहियों का मार्गदर्शन किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)