डीजीपी का निर्देश: अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस चलाएगी 15 दिवसीय विशेष अभियान 

35

नियंत्रण

लखनऊ: यूपी में आज से मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की प्राथमिकताओं में हमेशा से ही महिलाओं से जुड़े अपराधों पर नियंत्रण रहा है। 2017 में योगी आदित्यनाथ जब उत्तर प्रदेश के पहली बार मुख्यमंत्री बने तभी उन्होंने महिला अपराधों को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने महिला सम्बन्धी अपराध (बलात्कार, चौन स्नैचिंग, छेड़खानी, शीलभंग, पॉक्सो एक्ट) के मामलों में विशेष व त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही गुरूवार 12 अक्टूबर से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर गोवध व गो-तस्करी, अवैध धर्म परिवर्तन के सम्बन्ध में घटित घटनाओं को सूचीबद्ध करने व पुराने अभियोगों के निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें-शिल्प समागम मेला लखनऊ में डांडिया की धूम

यूपी पुलिस की प्राथमिकता पर रहेगा महिला सम्बंधी अपराध

डीजीपी ने निर्देश दिया कि महिला सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। बलात्कार, छेड़खानी, शीलभंग, पॉक्सो एक्ट के अभियोग की जल्द विवेचना कर फॉरेंसिक साक्ष्य जमा कराते हुए निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया जाना चाहिए। न्यायालय में अभियुक्तों को दण्डित कराने हेतु प्रभावी पैरवी करने के भी निर्देश जारी किए।

चैन स्नेचिंग व अन्य गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। गोवध व गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। साथ ही गोवध व गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध इस बात पर जोर दिया जाय कि अपराधी जिस जनपद व थाना क्षेत्र का निवासी है, उसके विरूद्ध कार्रवाई वहीं की पुलिस के द्वारा होनी चाहिए। अवैध धर्म परिवर्तन से सम्बन्धित घटित घटनाओं में तत्काल उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तत्परतापूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही डीजीपी ने निर्देश दिए कि जनपदों में पंजीकृत पुराने अपराधों के निस्तारण के क्रम में चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान की उच्चाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा होनी चाहिए।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)