Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP DGP: आज रिटायर हो जायेंगे डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, इस आईपीएस...

UP DGP: आज रिटायर हो जायेंगे डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, इस आईपीएस अधिकारी को मिल सकती है जिम्मेदारी

DGP-devendra-singh-chauhan

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के प्रभारी पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर डीजीपी का पद खाली हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि जब तक नए डीजीपी का ऐलान नहीं हो जाता है। तब तक अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी का पद संभालेंगे। डीएस चौहान आज डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रिटायरमेंट के आखिरी दिन राज्यपाल के निर्देश पर डीएस चौहान का पे स्केल बढ़ाया गया है।

खबर यह भी आ रही थी कि डीएस चौहान को सेवा विस्तार मिल सकता है। अगर उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला तो डीजीपी का पद खाली हो जाएगा और एक बार फिर यूपी को कार्यवाहक डीजीपी से ही काम चलाना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक स्थायी पुलिस महानिदेशक के लिए शासन यूपीएससी पैनल प्रस्ताव भेजता है, लेकिन अभी तक प्रस्ताव भेजा नहीं गया है। ऐसे में डीएस चौहान की सेवानिवृत्ति के साथ ही कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होनी तय मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें..30 अप्रैल तक झारखंड हाई कोर्ट को नया भवन हस्तांतरित करेगी…

उल्लेखनीय है कि शासन ने आईपीएस मुकुल गोयल को हटाकर 1988 बैच के आईपीएस डीएस चौहान को मई 2022 में यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनाती दी थी। डीजीपी के अलावा उनके पास डीजी इंटेलिजेंस और डायरेक्टर विजिलेंस का भी पद था। अब उनके सेवानिवृत्त होने के पर ये पद भी खाली हो जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें