Devra Trailer Release: साउथ सिनेमा की कहानियां और उन्हें स्क्रीन पर पेश करने का तरीका हमेशा अनोखा रहा है। फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ ने अपनी अलग कहानियों और भव्य सेटिंग्स से दर्शकों को प्रभावित किया है। वहीं अब ऐसी ही एक भव्य फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है, जिसका नाम है ‘देवरा: पार्ट 1’
दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। किरदारों की वेशभूषा, उनका स्टाइल, जबरदस्त एक्शन, हैरतअंगेज फाइटिंग सीन और समुद्र में एक्शन सीन ट्रेलर के दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे।
धमाकेदार सीन ने खींचा सबका ध्यान
बता दें, ‘देवरा’ के ट्रेलर में सबसे पहली चीज जो सबका ध्यान खींचती है, वह है फिल्म की दमदार स्टारकास्ट। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर धमाकेदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan)विलेन के किरदार में खून बहाते नजर आएंगे। वहीं जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) प्रकाश राज और मराठमोली एक्ट्रेस श्रुति मराठे भी नजर आ रहे हैं। बता दें, इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: Deepika padukone की बेटी का इस नक्षत्र में हुआ जन्म, क्या होगा नन्ही परी का नाम
डबल रोल में नजर आएंगे जूनियर NTR
इस फिल्म में जूनियर NTR डबल रोल में नजर आएंगे और ट्रेलर में उनकी एंट्री काफी दमदार है। फिल्म के ट्रेलर में उनके और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बीच फाइट सीन कमाल के हैं। जूनियर एनटीआर की एंट्री के दौरान ट्रेलर में बजने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक एक कांटा है। बता दें, इस फिल्म में अंडरवाटर एक्शन सीन कल्पना से परे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि, निर्देशक ने पानी की लड़ाई के दृश्य को भव्य प्रारूप में दिखाने के लिए नए विचारों का इस्तेमाल किया है।
बता दें, फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।