Home फीचर्ड बप्पा की भक्ति में डूबी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, शूटिंग से छुट्टी लेकर...

बप्पा की भक्ति में डूबी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, शूटिंग से छुट्टी लेकर की पूजा

devoleena-bhattacharjee

Mumbai: ‘साथ निभाना साथिया’ फेम टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों भगवान गणपति की भक्ति में डूबी हुई हैं। देवोलीना ने कहा कि इस साल उन्होंने घर पर समय बिताने के लिए काम से छुट्टी ले ली है। वह बप्‍पा को मनाने के लिए बेहद ही साधारण तरीके से पूजा-पाठ करती हैं।

बप्पा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं- देवोलीना

देवोलीना (Devoleena )ने कहा, “गणपति बप्पा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं और हर साल जब वह मेरे घर आते हैं तो वह पल मेरे लिए बेहद ही खास होता है। यह साल का सबसे अच्‍छा समय होता है, जब बप्पा हमारे घर आते हैं।” इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा, “हर साल हम गणेश जी को गहनों और फूलों से सजाते हैं। मैं इसमें ज्‍यादा दिखावा पसंद नहीं करती।”

सफेद और गुलाबी फूलों की चुनी थीम 

बता दें, इस साल, अभिनेत्री ने बप्पा को सजाने के लिए सफेद और गुलाबी फूलों की थीम चुनी है। उन्‍होंने आगे कहा, “हम गणेश जी को दूर्वा घास से बने हार से सजाते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद है, वहीं गुड़हल उनके पसंदीदा फूलों में से एक है। हम मूर्ति को गहने भी पहनाते हैं। हर साल इस अवसर पर हम सोने या चांदी में कुछ जरूर खरीदते हैं।”

ये भी पढ़ें: Devra Trailer Release : एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है “देवरा” का धमाकेदार ट्रेलर

शूटिंग से छुट्टी लेकर की पूजा की तैयारी  

देवोलीना ने कहा, ”पिछले साल मैं काम में व्यस्त थी, लेकिन इस साल मैंने बप्पा के साथ समय बिताने के लिए ‘छठी मैया की बिटिया’ की शूटिंग से छुट्टी ले ली है। मुझे उम्मीद है कि, आने वाला समय मेरे और मेरे परिवार के लिए खुशियों से भरा होगा। मैं चाहती हूं कि, दुनिया से हर तरह की नकारात्मकता दूर हो जाए, क्‍योंकि मैं सभी के जीवन को खुशी, शांति और विकास से भरना चाहती हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version