प्रदेश उत्तर प्रदेश

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Makar sankranti, प्रयागराजः संगमनगरी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सोमवार शाम छह बजे तक संगम समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर करीब 20 लाख 90 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी वरीय अधिकारी देर रात से ही मेला क्षेत्र का दौरा करते रहे और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते रहे।

खोया-पाया केंद्र ने मिलवाए कई परिवार

मेला प्रशासन के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 8,70,000, 12 बजे तक 12.5 लाख, 2 बजे तक 16 लाख 30 हजार और 20 लाख 90 हजार श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों ने गंगा, यमुना और अन्तःसलिला सरस्वती और गंगाजी के पवित्र संगम के दर्शन किये। नदी के किनारे बने विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ कमाया। खोया-पाया केंद्र की ओर से लगातार अनाउंसमेंट कराकर माघ मेला क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया। मेले में श्रद्धालुओं को भटकना न पड़े, इसके लिए सड़कों पर संगम जाने वाले मार्ग और वापसी मार्ग सहित अन्य मार्गों के साइन बोर्ड लगाए गए हैं। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी रमित शर्मा, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानंद प्रसाद, अपर जिला अधिकारी मेला विवेक चतुर्वेदी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने आईसीसीसी सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की व्यवस्थाएं भी देखीं। मकर संक्रांति का स्नान पर्व सकुशल एवं बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो गया। यह भी पढ़ेंः-Ram Janmabhoomi: चंपत राय ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां पूरी मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही संगम तट पर माघ महीने तक चलने वाले माघ मेले की भी आज विधिवत शुरुआत हो गई। कुछ श्रद्धालुओं ने आज से कल्पवास भी शुरू कर दिया है। हालांकि, अधिकांश कल्पवासी पौष पूर्णिमा यानी 24 जनवरी से कल्पवास अनुष्ठान शुरू करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)