धमतरी (Dhamtari): गौशाला मैदान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में आचार्य रामप्रताप शास्त्री महाराज ने कहा कि जब भोले नाथ अपनी कृपा से हमारे साथ हैं तो झूठ की जरूरत नहीं है, क्योंकि शिव ही एकमात्र भगवान हैं। शिव सुन्दर है और सत्य ही शिव है। भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करनी चाहिए।
उन्होंने गणेश जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि माता पार्वती ने अपने गर्भ से एक पुतला बनाया और उसमें प्राण फूंक दिये। उसने इस प्राणी को द्वारपाल के रूप में बैठाया और किसी को भी अंदर न आने देने का आदेश देकर स्नान करने चली गई। संयोगवश इसी दौरान भगवान शिव वहां आये। वह अंदर जाना चाहते थे, लेकिन बालक गणेश ने उन्हें रोक दिया। क्रोधित होकर भगवान शिव ने बालक गणेश को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। क्रोधित होकर भगवान शिव ने त्रिशूल से गणेश का सिर काट दिया।
यह भी पढ़ें-Dhamtari: हर्षोल्लास के मनाया गया नया साल, होटलों व पिकनिक स्पाॅट्स पर उमड़े लोग
जब पार्वती को पता चला कि शिव ने गणेश का सिर काट दिया है तो वे क्रोधित हो गईं। पार्वती के क्रोध को दूर करने के लिए भगवान शिव ने गणेश के धड़ पर एक हाथी का सिर रखकर उनके प्राण त्याग दिए। तभी से भगवान शिव ने उन्हें सारी शक्तियाँ और शक्तियाँ प्रदान कीं और उन्हें प्रथम पूज्य और गणों का देवता बना दिया।
झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए
आचार्य रामप्रताप शास्त्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति शिव महापुराण की कथा सुनता है, सुनने मात्र से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्ञान का भंडार बढ़ता है. प्रकृति की प्रत्येक वस्तु में अनित्यता दिखाई देती है, फिर भी इस संसार में हम सभी प्राणी उसे प्राप्त करने के लिए झूठ, छल, पाखंड और असत्य का आश्रय लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा न केवल प्राणियों के जीवन में, न केवल मनुष्यों के जीवन में बल्कि देवताओं के जीवन में भी देखा जाता है। हमें कुछ भी हासिल करने के लिए झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)