Home छत्तीसगढ़ Korba Road Accident : तेज रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग हादसों में...

Korba Road Accident : तेज रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, दो घायल

Kanpur road accident

Korba Road Accident : जिले में बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गईं। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार      

पहली घटना जो कल रात बांगो थाना अंतर्गत मदनपुर घाटी के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना में 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड, दोनों एसईसीएल कर्मियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो घायल बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति में से श्याम लाल की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी है।

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल 

दूसरी घटना आज सुबह रिसदी रजगामार मुख्य मार्ग पर घटी, जिसमें तेज रफ्तार ओला स्कूटी ट्रेक्टर से जा टकराई। स्कूटी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक और तीन युवतियों में से से एक की हालत गंभीर है। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। घायलों को 108 की मदद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है। घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने फैंस को दी खुशखबरी, 2025 के लिए तय किया ‘लक्ष्य’

पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी   

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सावधानी से चलें और यातायात नियमों का पालन करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version