Lolark kund: लोलार्क कुंड में उमड़ रहे श्रद्धालु, संतान प्राप्ति को कल लगाएंगे डुबकी

24

lolark-kund-banaras

वाराणसी : लोलार्क छठ पर्व पर गुरुवार को लाखों आस्थावान संतान प्राप्ति की कामना से कड़ी सुरक्षा के बीच भदैनी स्थित लोलार्क कुंड (Lolark kund) में डुबकी लगायेंगे। तालाब में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी सतर्क हैं।

भदैनी शिवाला क्षेत्र में बुधवार की दोपहर से ही तालाब में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग में अपने लिए जगह बनानी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला क्षेत्र गुलजार हो गया है। मेला क्षेत्र में फल, फूल, पूजन सामग्री, भतुआ, श्रीफल, कदंब फल के साथ ही आर्टिफिशियल पायल, बिछिया, नाक की कील, नथनी से सजी अस्थायी दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र से जुड़ने वाली सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है।

850 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

lolark-kund

अफसरों के निर्देश पर लोलार्क कुंड (Lolark kund) मेला क्षेत्र को पांच जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। कुल 850 पुलिसकर्मियों को आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया गया है। पुलिस कर्मियों के साथ एक कंपनी पीएसी जवान भी तैनात रहेगा। अस्सी और सोनारपुरा के बीच दोपहिया वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। अस्सी घाट से लेकर पांडे हवेली तक बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

ये भी पढ़ें..हड़ताल पर गए महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी, 108 एंबुलेंस से मिलेंगी सेवाएं

संतान प्राप्ति की कामना करेंगी महिलाएं

काशी में मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्य की पहली किरण के साथ लोलार्क कुंड (Lolark kund) में स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि देवासुर संग्राम के दौरान भगवान सूर्य के रथ का पहिया इसी स्थान पर गिरा था। इसी से तालाब का निर्माण हुआ। इसी स्थान पर लोलार्क नामक राक्षस का वध भगवान सूर्य ने किया था। यह भी माना जाता है कि महाभारत काल में कुंती को सूर्य की आराधना से दानी कर्ण जैसा पुत्र प्राप्त हुआ था। व्रत, अनुष्ठान, स्नान, दान, फलों का त्याग और लोलार्क कुंड में लोलार्केश्वर महादेव के दर्शन से भगवान सूर्य की कृपा से गोद अवश्य भर जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)