भागलपुरः बिहार के भागलपुर में 10 दिनों तक मां की भक्ति में डूबे भक्तों ने एकादशी पर शनिवार को शहर भर में विराजी मां दुर्गा को विदाई दी। सबसे पहले परबत्ती की प्रतिमा स्टेशन चौक पहुंची। इसके बाद शहर में विभिन्न जगहों पर स्थापित माता की प्रतिमा लाने का सिलसिला शुरू हुआ। भक्त झूमते-नाचते प्रतिमा लेकर स्टेशन चौक पहुंचते रहे। मां के जयकारे के साथ रंग-गुलाल के बीच मां दुर्गा के गीतों के साथ भक्त श्रद्धा में झूमते रहे। मां का आशीर्वाद लेने के बाद शहरवासियों ने ढोल-ताशे, नगाड़े और ढाक की थाप के साथ माता को विदा किया।
ये भी पढ़ें..आंदोलनकारी किसानों के टेंट में लगी आग, बाल-बाल बचे किसान
भक्तों ने सुख-शांति का वरदान मांगने के साथ मां से अगले साल फिर से दर्शन देने की आस लिए मां दुर्गा के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। माता की विदाई के मौके पर पूरे शहर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न पूजा समितियों और भक्त ने धार्मिक रीति-रिवाज का पालन करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा को शहर के अलग-अलग तालाब और पोखर में प्रवाहित किया। सबसे पहले स्टेशन चौक पर विशाल मुकुट और भव्य शृंगार वाली परबत्ती वाली माता को भक्त ने विदाई दी।
युवा, महिलाएं, बुजुर्गों के झुंड के बीच ढोल और ढाक की थाप पर भक्ति में रमे भक्त झूमते हुए माता की प्रतिमा को साथ ले स्टेशन चौक पहुंचे। ट्रॉली पर सवार माता, उनकी प्रतिमा को संभालते भक्तों के आगे और पीछे भक्त ओं का कारवां चला तो देखने वालों ने हाथ जोड़े, भक्ति गीतों पर श्रद्धा में डूबे और उनका आशीष लिया। दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने उनकी आरती उतारी। इसके बाद खलीफाबाग, बूढ़ानाथ, आदमपुर, बड़ी खंजरपुर के रास्ते प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंची। इस दौरान माता के दर्शन के लिए लोगों की सड़क पर भीड़ उमड़ी रही। प्रतिमा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)