मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणपति बप्पा को बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ विदाई दी गई। सातवें दिन मुंबई और उपनगरों में कुल 17187 मूर्तियां विसर्जित (Ganesh Visarjan) की गईं।
गणेश भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते और ‘गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस जल्दी आ…’ के जयकारों के साथ बप्पा को विदाई (Ganesh Visarjan) दी। पूरी मुंबई भगवान गणेश के जयकारों से गूंज उठी। विसर्जन सोमवार सुबह शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा। नाचते-गाते गणेश भक्त अपने बप्पा के साथ विसर्जन स्थलों की ओर बढ़ते रहे। इस बीच कई BEST और ST बसों के रूट बदले गए या सेवाएं रद्द करनी पड़ीं। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
अनंत चतुर्दशी के लिए BMC ने की विशेष तैयारी
मुंबई में गणेश उत्सव के आखिरी दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए बीएमसी ने विशेष तैयारी की है। विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए यातायात पुलिस, होम गार्ड, राहत एवं बचाव दल, रेलवे सुरक्षा बल, नौसेना और तटरक्षक बल के साथ-साथ पुलिस कर्मियों का बड़े पैमाने पर सहयोग लिया गया है। इस वर्ष गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 69 प्राकृतिक स्थलों के साथ 198 कृत्रिम तालाबों की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए चौपाटी पर 764 लाइफगार्ड के साथ 48 मोटर बोट तैनात की गई हैं। नगर निगम के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के बीच उचित समन्वय के लिए मुख्य नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ प्रशासनिक विभागों के स्तर पर 188 नियंत्रण कक्ष संचालित किये गये हैं।
ये भी पढ़ें..Mumbai: सीएम शिंदे के घर गणपति दर्शन को पहुंचे सलमान व शाहरुख
61 एंबुलेंसों के साथ फायर ब्रिगेड वाहन भी रहेंगे तैयार
सुरक्षा कारणों से 60 ऑब्जर्वेशन टावर बनाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 75 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों के साथ-साथ 61 एंबुलेंस भी तैयार रखी गई हैं। खंभों और ऊंचे स्थानों पर लगभग 1,083 फ्लड लाइटें और 27 सर्च लाइटें लगाई गई हैं। लोगों की सुविधा के लिए 121 मोबाइल शौचालय तैयार रखे गए हैं, जबकि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड वाहनों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)