Mandi: मंडी में बादल फटने से तबाही, मूसलधार बारिश से ढहा अस्थाई पुल

0
12

cloudburst-in-mandi-Flood-of-Dharampur-Gayun-Druman-drain

मंडी : मंडी जिले के धरमपुर इलाके में बादल फटने से हुई बारिश ने कयामत ढा दी, जिससे गौण द्रुमन नाले में भारी बाढ़ (Flood of Dharampur Gayun Druman drain in Mandi) ने अनुमंडल के मंडप में कहर बरपाया। इतना ही नहीं नाले पर बना अस्थाई पुल भी बह गया, जबकि पुल निर्माण में लगे ठेकेदार की पोकलेन मशीन भी नाले के तेज बहाव के कारण बहकर नाले में फंस गई। इसके अलावा पुल के निर्माण में प्रयुक्त स्ट्रिंग में प्रयुक्त लगभग 175 लोहे की प्लेटें भी पानी के तेज बहाव में बह गईं, जिससे ठेकेदार को भारी नुकसान हुआ है।

शनिवार की रात हुई मूसलधार बारिश से नाले का बहाव इतना तेज था कि बहाव (mandi cloudburst) के साथ साइट पर खड़े ठेकेदार का पोकलेन क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। रविवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से पोकलेन को बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बारिश शुरू हुई, जो करीब तीन से चार घंटे तक जारी रही। ठेकेदार संजय निराला को सुबह पता चला कि उनकी साइट पर भारी नुकसान हुआ है, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे, साथ में कुछ लोग भी आए, जिन्होंने पोकलेन को बाहर निकालने में मदद की।

ये भी पढ़ें..Cyclone Biporjoy: भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय, मुंबई-केरल में दिखने लगा असर

संजय निराला के मुताबिक यहां जो बालू और बजरी थी वह भी पूरी तरह बह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में बादल फटा (mandi cloudburst) था, तभी इतनी तबाही हुई। ठेकेदार ने बताया कि उसके एक तरफ का अपार्टमेंट लगभग बनकर तैयार हो गया है, लेकिन दूसरी तरफ जो काम चल रहा था, उसे नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह ठेका लोक निर्माण विभाग से मिला है। इधर, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक मूसलधार बारिश के कारण नाले में पानी अधिक होने से नुकसान हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)