Home प्रदेश उत्तरकाशी के पुरोला में बादल फटने से तबाही, मकान-सड़कें क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति...

उत्तरकाशी के पुरोला में बादल फटने से तबाही, मकान-सड़कें क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित

 

heavy-rain-in-mumbai

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में भारी बारिश कहर बरपा रही है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में शुक्रवार देर रात मूसलाधार बारिश के बीच बादल फट गया। इससे बची खड्ड और कमल नदी उफान पर है। खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कोर्ट रोड की इमारतें खतरे में हैं। बड़कोट तहसील में गंगनानी के पास यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे से पट गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय डूब गया। इससे छात्राएं यहीं फंस गईं। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। रात में ही एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को यहां भेजा गया।

शनिवार को पूरे दिन जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की कमान संभाली। उन्होंने जिले में अतिवृष्टि एवं आपदा की स्थिति से हुई क्षति के प्रबंधन एवं प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए संचालित कार्यों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को विकासखंड पुरोला के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने बताया है कि भारी बारिश से कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-सिंधिया का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जो इतिहास के पन्ने नहीं पढ़ते, उन्हें मुझे सबूत देने की जरूरत नहीं

बादल फटने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां 04 व्यावसायिक भवनों और 19 आवासीय भवनों में मलबा और पानी आ गया। आवासीय भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण मौके पर ही राहत राशि वितरित की गई है। गंगनानी में 01 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय गंगनानी के परिसर में भी पानी और मलबा घुस गया है. एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम रात से ही वहां तैनात है. करीब 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. फिलहाल यमुनोत्री धाम में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।स्यानाचट्टी में 33 kv लाइन को बहाल कर दिया गया है व 11 केवी लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है।

तहसील पुरोला के अंतर्गत छड़ा खड्ड क्षेत्र में भूमि कटाव के कारण लगभग 100 नाली भूमि क्षतिग्रस्त हो गयी है तथा 15 व्यावसायिक भवनों में पानी भरने के साथ ही आठ आवासीय भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस क्षेत्र में 01 बाइक व 01 कार नदी में बह गई।इसके अलावा 04 पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गये हैं। कई सड़कें, पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से गुंदियाट गांव और मोरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए लाइन की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।

जिले में 50 ग्रामीण सड़कें, 04 स्टेट हाईवे और 03 मुख्य सड़कें प्रभावित हुई हैं। अधिकांश स्थानों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बड़कोट तहसील के अंतर्गत गंगनानी में भारी बारिश के कारण एक पर्यटक स्थल की कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुस गया है। स्कूल की सभी 150 छात्राएं सुरक्षित हैं। पुरोला के उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा और बड़कोट के उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है. इधर, शहरी विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने फोन पर जिलाधिकारी से जिले के पुरोला के गंगनानी और यमुनोत्री में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर भेजने को कहा है। साथ ही अतिवृष्टि से हुई क्षति का आकलन कर अनुमन्य राशि तत्काल वितरित करने के भी निर्देश दिये गये हैं। आवश्यक सेवाएं बाधित न हों इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version