Home फीचर्ड Devara Movie : रिलीज के पहले दिन फिल्म ‘देवरा’ ने मचाया धमाल,...

Devara Movie : रिलीज के पहले दिन फिल्म ‘देवरा’ ने मचाया धमाल, किया इतने करोड़ का कलेक्शन

film-devra-part-1

Devara Part-1 Box Office Collection : निर्देशक कोरातला शिव की एक्शन थ्रिलर फिल्म Devara-पार्ट 1 लंबे इंतजार के बाद बीते दिन यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, रिलीज के बाद से ही ये फिल्म फैंस के बीच धमाल मचा रही है। बता दें, 6 साल के लंबे इंतजार के बाद जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी सोलो मूवी के जरिए दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

Junior NTR ने निभाई दोहरी भूमिका  

बता दें, इस फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है, जबकि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इस बीच देवरा (Devara Part-1) के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जो ये बताने के लिए काफी है कि, इस फिल्म का जादू ओपनिंग डे पर बखूबी चल गया है।

‘देवरा’ ने पहले दिन मचाया धमाल 

बीते दिन यानी शुक्रवार, को दक्ष‍िण भारत में ‘देवरा’ को लेकर जबरदस्‍त क्रेज देखा गया। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म ने पहले दिन घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर सभी पांच भाषाएं मिलाकर 82.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें सबसे ज्यादा 73.25 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। बता दें, तेलुगू राज्‍यों में फिल्‍म की ऑक्‍यूपेंसी सुबह से लेकर देर रात तक के शोज में करीब 80% रही है।

ये भी पढ़ें: Devra Trailer Release : एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है “देवरा” का धमाकेदार ट्रेलर

हिंदी भाषा में की इतने करोड़ की कमाई

तेलुगू भाषा के अलावा बाकी भाषाओं में फिल्म ‘देवरा’ की उड़ान औसत रही है। बता दें, रिकॉर्ड तोड़ कमाई के लिए हिंदी बेल्ट में इसे और बेहतर कमाई करनी होगी। फिल्‍म ने पहले दिन हिंदी वर्जन से महज 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि, तमिल से 1 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं मलयालम से 40 लाख और कन्‍नड़ में भी 35 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, उम्‍मीद यही है कि वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ से हिंदी वर्जन में भी फिल्‍म का बिजनस बढ़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

Exit mobile version