उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Dev Diwali : देव दीपावली पर आज 10 लाख दीयों से रोशन होगी काशी नगरी, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

वाराणसीः वाराणसी में सोमवार को 'देव दीपावली' (Dev Diwali) धूम-धाम से मनाई जाएगी। घाटों पर 10 लाख से अधिक दीये जलाए जाएगे। इसके अलावा 80 लाख रुपये के फूलों की सजावट की जाएगी। गंगा के तट पर 'गंगा अवतरण', अन्य धार्मिक कहानियों और भगवान शिव के भजन प्रमुख आकर्षण होंगे। यहां पहुंचने वाले पर्यटक गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की कहानी सुन सकेंगे। देव दिवाली शिवजी को समर्पित होती है और आज सोमवार है इसलिए देव दिवाली और भी ज्यादा खास हो गई है।

ये भी पढ़ें..Tanzania Plane Crash: लैंडिंग के दौरान झील में गिरा यात्री विमान, 19 की मौत

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि 'दिव्य', 'भव्य' और 'शानदार' देव दीपावली (Dev Diwali) सुनिश्चित करने के लिए गंगा किनारे के 88 घाटों को रिकॉर्ड 10 लाख दीयों से और काशी विश्वनाथ धाम को फूलों से सजाया जाएगा। दीयों की रोशनी शाम 5.15 बजे शुरू होगी, जबकि लेजर लाइट एंड साउंड शो शाम 7 बजे शुरू होगा। 3डी लेजर शो के दौरान काशी के घाटों पर ऐतिहासिक इमारतों पर धार्मिक कहानियां जीवंत होंगी और भगवान शिव के भजन भी बजाए जाएंगे। घाट पर लेजर और साउंड शो आठ मिनट तक लाइव रहेगा। हरी आतिशबाजी शाम 7.40 बजे शुरू होगी।

Dev Diwali

देव दिवाली का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ- 7 नवंबर को शाम 4 बजकर 15 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 8 नवंबर शाम 4 बजकर 31 मिनट पर
देव दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 5 बजकर 14 मिनट से शाम 07 बजकर 49 मिनट तक

देव दिवाली पर दीपदान

दरअसल देव दिवाली को दीपदान की परंपरा है, ऐसा माना जाता है कि पवित्र नदी में स्नान करके दीपदान करने से सभी पापों से मनुष्यों को मुक्ति मिल जाती है। काशी में आज लाखों की संख्या में दीप दान किए जाएंगे, वहीं घाट पर 10 लाख दीये जलाए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)