प्रयागराजः जेल में निरूद्ध बन्दियों का भी परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में 92.23 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में कुल 116 ने पंजीकरण कराया था और 103 ने परीक्षा दी, जिसमें से 95 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा के लिए 113 छात्र तथा 3 छात्राओं ने पंजीकरण कराया। इसमें से 103 ने परीक्षा दी, जिसमें 100 छात्र तथा 3 छात्राएं शामिल हैं। उत्तीर्ण 95 परीक्षार्थियों में 92 छात्र एवं 3 छात्राएं हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा में गाजीपुर एवं शामली से 1-1, सीतापुर, फर्रूखाबाद, कानपुर नगर से 2-2, मथुरा, सहारनपुर, बहराइच से 3-3, रायबरेली से 4, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, हरदोई से 5-5, फिरोजाबाद एवं रामपुर से 8-8, मेरठ से 9, अयोध्या से 10, लखनऊ एवं गाजियाबाद से 13-13 एवं बरेली से 19 बन्दियों सहित कुल 119 ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था, जिसमें से 93 ने परीक्षा दी और कुल 72 उत्तीर्ण हुए। इसमें एकमात्र छात्रा लखनऊ की है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट का परिणाम 70.83 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें..सोनिया ने कहा- अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के साथ…
इंटर की परीक्षा में कुल 116 ने पंजीकरण कराया था, जिसमें मात्र एक छात्रा थी। इनमें 96 ने परीक्षा दी और 68 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एकमात्र छात्रा परीक्षा परिणाम में फेल हो गयी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जेल में निरूद्ध बन्दियों में आगरा से 02, फिरोजाबाद से 13, गाजियाबाद से 28, मेरठ से 08, सहारनपुर से 02, रामपुर से 04, बरेली से 17, शाहजहांपुर से 03, हरदोई से 09, लखनऊ से 12 एवं एक बालिका, उन्नाव से 01, कानपुर नगर से 04, फर्रूखाबाद से 01, हमीरपुर से 02, अयोध्या से 05 एवं वाराणसी से 04 परीक्षार्थी रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…